Search This Blog

Friday, April 24, 2009

दिमागी सक्ति बढाने के आसान फार्मूले

Get Adobe Flash player दिमागी सक्ति बढाने के आसान फार्मूले
हलके फुल्के गाने
किया पढाई करते समय दिमाग कुछ दूसरी बातो मै उलझा रहता है /
यांनी आप एकाग्रचित नहीं हो पाते है अपने मन को एकाग्र करने का सबसे सरल उपाय है की आप रोजाना एक घंनता गाने सुनना शुरू कर दे ध्यान दे की क्लास्सिकल या वाध यंत्रो पर आधारीत म्यूजिक ही सुने इससे नकेवल
आपकी सोचेने की प्रकिर्या पर असर होगा बल्कि आपका कन्सुन्त्रेशन पॉवर धीरे धीरे बढता चला जायेगा यदि आप अपनी रूटीन मै हलके फुल्के गानों को सुनना सामिल कर लेते है तो इससे आपकी मेमोरी पॉवर भी बढती चलीजायेगी

7 comments:

  1. dhanyawad.
    main ise ajmane ki koshish karoonga.

    ReplyDelete
  2. अच्‍छे विचार हैं और सुझाव भी अच्‍छा है, लेकिन थोड़ी सी हिंदी सुधारनी पड़ेगी, अभ्‍यास से धीरे धीरे सुधर भी जाएगी । ब्‍लॉग लिखने के लिए बधाई ।

    ReplyDelete
  3. इक नुस्खा यह भी सही नुस्खे कई हजार।
    मन चंचल न होत है हिज्जे करें सुधार।।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    मुश्किलों से भागने की अपनी फितरत है नहीं।
    कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमां।।
    www.manoramsuman.blogspot.com
    shyamalsuman@gmail.com

    ReplyDelete
  4. WHAT AN IDDE SIR JI ( MADAM JI )


    -----------------------------------"VISHAL"

    ReplyDelete
  5. ब्लोग जगत मे आपका स्वागत है। सुन्दर रचना। मेरे ब्लोग ्पर पधारे।

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

    ReplyDelete

Thanks for come here